Jo kismt me hota hai vh jroor milta hai .
एक बार की बात है कि एक आदमी बाजार गया था। उसने बाजार से सब कुछ खरीद लिया। अब उसे फल चाहिए थे वह फल की ठेली देख रहा था। अचानक उसे रास्ते में एक ठेली दिखी। उस ठेली पर कोई भी नहीं Add caption दिखाई दे रहा था। उसने खूब इधर -उधर देखा लेकिन कोई भी नहीं दिखाई दिया। उसने ठेली के ऊपर एक पर्ची देखी जिस पर लिखा था कि मेरी माँ बीमार है उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है इसलिए मै अपनी माँ थोड़ी -थोड़ी देर में दवाइयाँ और उनको पेशाब करता हूँ। एक गता है ,उसमे फलो के रेट है। जिसे देखकर तुम जो चाहो जैसे चाहो फल के रेट के अनुसार पैसे रख सकते हो। दूसरे गत्ते के नीचे कुछ खुले पैसे रखेंगे होंगे। उसमे से अपने फलो के हिसाब से पैसे रख सकते हो। उसने देखा वाकई उसमे बहुत से रूपये रखे थे। उसने सोचा कि आज के जमाने में भी लोग इतना विशवास करते है। वह मन ही मन सोचने लगा की ऐसा कौन व्यक्ति है ,जो आज के समय में भी लोगो पर इतना विशवास करता है। वह आदमी ने भी फलो के रेट के अनुसार पैसे गत्ते के नीचे रख दिए। और फल लेकर अपने घर चला गया। शाम को फिर बाजार आया और उस ठेली को देखने लगा उसने देखा कोई ठेली धकेले ले जा रह...