कम्प्यूटर नेटवर्क पर विश्वकोश के रूप में किसी पर वांछित सूचनाएं पूरे विस्तार के साथ व्यवस्थित रूप में उपलब्ध हो जाती है। आज के समाज को 'सूचना समाज 'कहा जाता है , क्योकि सूचना प्रौद्योगिकी की बदौलत आज सपूर्ण विश्व के तमाम लोगो को एक ही नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। वर्ल्ड वाइड वेब अर्थात डब्ल्यू डब्ल्यू एक काल्पनिक विश्व्यापी जाल है। इसके माध्यम से कप्यूटर पर उपलब्ध सूचनाएं प्राप्त होती है। वर्ल्ड वाइड वेब का मुख्य काम उपयोगकर्ताओं के लिए विभिन सूचनाएँ देना होता है। इंटरनेट का कनेक्सन रखने वाला व्यक्ति किसी भी विषय पर तत्काल जानकारी प्राप्त कर सकता है। इंटरनेट में वस्तुत : दुनिया -भर के सारे कप्यूटर समहू रूप में जुड़े है ,जिनसे परस्पर सूचनाओं का आदान -प्रदान होता है। नेट की सहायता से दुनिया के किसी भी देश प्रांत ,शहर ,गांव या किसी भी भाग के बारे में वहां की संस्कृति ,भाषा वहां की ऐतहासिक अथवा भौगोलिक जानकारी अथवा वहां की प्रगति अथवा अन्य किसी भी प्रकार की जान...